दर्पण फ़ाउंडेशन का 42 वाँ उपनिषद
18 मार्च शनिवार को सुबह 11 बजे से

मानसिक तनाव से निपटने के उपायों पर केंद्रित रहेगी चर्चा

दर्पण फाउंडेशन की “उपनिषद” श्रृंखला का 42 वाँ संवाद जयदेवा संस्थान के निदेशक तथा पद्मश्री सम्मानित प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सी एन मंजूनाथ एवम् वैश्विक स्तर पर योग की नितांत सहज दृष्टि (इंडिक विज़डम )विकसित करने के लिए ख्याति लब्ध गुरुजी श्री नंदकिशोर तिवारी के बीच आज सुबह 11 बजे से भारतीय विश्व संस्कृति संस्थान*, 6, बीपी वाडिया रोड, बसवानागुडी, बेंगलुरु में होगा। संवाद का विषय ‘हृदय का मन और मन का हृदय ‘ रखा गया है। यह संवाद में, प्रतियोगी परीक्षाऐं देते युवाओं तथा ब्लू कॉलर जॉब्स करते उच्चशिक्षित वर्ग में बढ़ती तनाव, अवसाद ब्लड प्रेसर, हृदया घात जैसी प्रवृत्तियों तथा आत्मघात जैसी घटनाओं को कैसे कम करें, इसी पर केंद्रित रहेगा । इस संवाद में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।कोई भी प्रतिभागी इसमें भाग लेकर अपने प्रश्न पूछ सकता है ।

https://goo.gl/maps/wx69hugrLcKtzk78